मंडल के 14 स्टेशनों में “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना के अंतर्गत लगाई गई स्थानीय उत्पाद का स्टॉल,यात्रियों को मिल रही है विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद खरीदने की सुविधा,स्थानीय उत्पादकों की आत्मनिर्भरता में हो रही वृद्धि
बिलासपुर – रेलवे की व्यापक पहुंच और महत्व को ध्यान में रखते हुये स्थानीय उत्पादों को देशभर में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना की घोषणा की गई है।इस योजना के तहत बिलासपुर सहित मंडल के कोरबा, जांजगीर-नैला, अनुपपुर, पेंड्रारोड़, उसलापुर, विश्रामपुर, शहडोल, कोतमा, सक्ती, अम्बिकापुर, अकलतरा, चाम्पा, रायगढ़ (कुल 14 स्टेशनों ) रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म में स्थानीय उत्पाद की बिक्री के लिए स्टॉल की सुविधा रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
बिलासपुर स्टेशन में इस योजना की शुरुआत 25 मार्च 2022 से बेल मेटल से बनी कलाकृतियों के स्टॉल से प्रारम्भ हुआ था।बिलासपुर स्टेशन में वर्तमान में प्लेटफार्म 01 में हर्बल उत्पाद की बिक्री का स्टॉल संचालित हो रही है।
इसके अलावा मंडल के जांजगीर-नैला स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर 11 जून 2022 से धान के पैरा से बनी स्थानीय कलाकारों की हस्तशिल्प की प्रदर्शनी व बिक्री का स्टॉल, कोरबा स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर 10 जून 2022 से स्थानीय हर्बल उत्पाद की बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल, अनूपपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर 11 जून 2022 से ट्राइबल गोंडी पेंटिंग की बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल, पेंड्रारोड़ स्टेशन के प्लेटफार्म 01 पर 12 जून 2022 से स्थानीय महिला स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित हर्बल, मसाला तथा अन्य घरेलू उत्पाद की प्रदर्शनी व बिक्री का स्टॉल, उसलापुर स्टेशन में 13 जून 2022 से हर्बल उत्पाद की बिक्री का स्टॉल, विश्रामपुर स्टेशन में 13 जून 2022 से स्थानीय माटी कला केंद्र के सौजन्य से मिट्टी से बनी विभिन्न प्रकार के उत्पाद की बिक्री का स्टॉल, शहडोल स्टेशन में 15 जून 2022 से वनोत्पाद का बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल, कोतमा स्टेशन में 16 जून 2022 से स्वदेशी पद्धति से बनी स्थानीय घरेलू उत्पाद का स्टॉल, सक्ती स्टेशन में 15 जून 2022 से कोसे से निर्मित परिधान का स्टॉल, अम्बिकापुर स्टेशन में वनोत्पाद का बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल, अकलतरा स्टेशन में 15 जून 2022 से बांस से निर्मित उत्पाद की बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल, चाम्पा स्टेशन में 14 जून 2022 से कोसा सिल्क उत्पाद की बिक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल तथा रायगढ़ स्टेशन में 21 जून 2022 से बेल मेटल से बनी कलाकृतियों का स्टॉल संचालित हो रही है।स्टालों का संचालन स्थानीय स्व-सहायता समूहों तथा स्थानीय उत्पादकों द्वारा किया जा रहा है।
उपरोक्त सभी स्टेशनों के यात्री इस उत्पाद से परिचित हो रहे हैं साथ ही आवश्यकतानुसार इसकी खरीददारी कर रहे हैं तथा उत्पाद की तारीफ कर रहे हैं। इस योजना से स्थानीय लघुकार, कारीगरों, हस्तशिल्पों की आत्मनिर्भरता में वृद्धि हो रही है।साथ ही स्थानीय उत्पादों को पहचान भी मिल रही है।
इच्छुक व्यक्ति अथवा उत्पादक जो इस योजना के अंतर्गत अपने उत्पाद की बिक्री के लिए स्टॉल का संचालन करना चाहते हैं वे संबंधित स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पास आवेदन कर सकते हैं।