
थाना कोतवाली की पेट्रोलिंग गाड़ियों की गस्त और सायरन से पसरा सन्नाटा, समय पर बंद कराया बाजार,बेवजह तीन सवारी घूमने वाले को दी सख्त चेतावनी
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है।
जिसको लेकर सभी थाना क्षेत्रों में कड़े निर्देश जारी कर उसमे अंकुश लगाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ समय पर दुकान बंद करा असामजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई लिए कहा गया।
इसी तारतम्य में आज सोमवार को देर रात कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग गाड़ियां प्रधान आरक्षक फूल सिंह बड्डे और तीन चार आरक्षको के साथ सड़को में उतर कर गोलबाजार सदर बाजार,सिम्स चौक, रिवर रोड,शनिचरी बाजार जूना बिलासपुर,दयालबंद,टिकरपारा,पुराना बस स्टेंड, तेलीपारा जैसे मुख्य बाजार और इलाके में घूम कर बेवजह गाड़ियों में घूमने वाले और देर रात तक ठेला गुमटी दुकान को खोल कर रखने वाले को कड़ी चेतावनी देकर बंद कराया।कोतवाली थाना की तीन पेट्रोलिंग गाड़ियां देख कर हर कोई सकते में आ गया और आनन फानन में लोग अपनी दुकान और ठेला गुमटी को बंद कर अपने घर की और रुख करने लगे।
पेट्रोलिंग गाडियों की इस सख्ती से देखते ही देखते सड़को में सन्नाटा पसर गया।और आम तौर पर रोजाना जैसे भिड़ दिखा करती थी वैसा नजारा गायब ही हो गया।
एक बात तो साफ नजर आ रही थी की यदि ऐसी कड़ाई रोजाना चले तो बेवजह लोगो का घूमना भी बंद हो जायेगा,और समय रहते लोग अपनी दुकान बंद कर देंगे।साथ ही साथ असामजिक तत्वों पर पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी होगी।और अपराधियों के मन में कानून का डर बना रहेगा।