तारबाहर में हुआ बड़ा हादसा,काम कर रहे हैं मजदूर के ऊपर गिरा सालों पुराना पेड़, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी
बिलासपुर–बिलासपुर के तार बाहर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया।जब एक सालो पुराना पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से नाली निर्माण के कार्य में लगे मजदूर पेड़ की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।और इस विशालकाय पेड़ के गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया।साथ साथ इसकी चपेट बिजली का खंबा और विद्युत तार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र विद्युत सप्लाई बंद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को दोपहर तारबाहर क्षेत्र से व्यापार विहार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सालों पुराना पेड़ अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में वहां नाली निर्माण का कार्य कर रहा मजदूर सतीश आ गया।
सतीश के पैर में गंभीर चोट आई हुई है जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर तार बाहर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है और मजदूर को हॉस्पिटल रिफर कर राहत और बचाव का कार्य में जुट गए।