नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक और उसकी मां को पुलिस ने किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का फरार इनामी आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई।वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक की मां को भी गिरिफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से गिरिफ्तार किया गया।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू दुबे पिता कुंजू दुबे उम्र 22 साल साकिन लाल खदान संतन नगर थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी मां के सहयोग से नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था! प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए। उ.पु.मा. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जयसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश कर जिला, बांदा उत्तर प्रदेश में आरोपी के बहन के घर में दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी

1 सोनू दुबे पिता कुंजू दुबे उम्र 22 साल
2. ब्रिज बाई पति कुंजू दुबे उम्र 55 साल साकिन लाल खदान संतन नगर,थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ थाना – तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़,जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं सहायक उप. निरीक्षक भरत लाल राठौर राकेश टांडे,आरक्षक 196 धर्मेंद्र साहू,महिला आरक्षक इरफानी का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button