
गुमशुदा नाबालिग बालिका को पुलिस ने खोजकर,परिजनों को किया सुपुर्द
बिलासपुर–नाबालिक बालिका के संबंध में तोरवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लापता हुई नाबालिग बालिका को खोजकर निकाला गया है।और परिजनों के सुपुर्द किया गया।इस मामले में तोरवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस मामले को सुलझा लिया।तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बालिका के गायब होने पर तोरवा पुलिस ने बहला-फुसलाकर भगा ले की अंदेशा पर अपराध पंजीबद्ध किया था।
15 वर्षीय बालिका निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ की गुम होने की सूचना पर थाना तोरवा में गुम इंसान क्रमांक 78/2022 दर्ज कर नाबालिक लड़की बहला फुसलाकर भगा ले की अंदेशा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 420/2020 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उ.पु.म. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जयसवाल व नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठित कर उक्त गुम बालिका की पता तलाश लगातार किया गया। तथा जांजगीर जिले से बालिका के रिश्तेदार के घर से उक्त गुम बालिका के मिलने पर महिला थाना में कथन कराया गया जो किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताई। गुम इंसान दस्तयाब किया जाकर उक्त बालिका को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया है।मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है । महिला एवं नाबालिक बालकों संबंधी अपराध में तोरवा पुलिस की त्वरित कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं प्रधान आरक्षक 591 किशनलाल नवरंग महिला प्रधान आरक्षक 125 विमला मनहर आरक्षक 541 रामलाल राठौर एवं 1161 रामचंद्र ध्रुव का विशेष रानी योगदान रहा