सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पम्प को आग लगाने का किया सिरफिरे युवक ने प्रयास,आरक्षक ने दिया साहस परिचय और सिरफिरे को मौके में किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–आज बिलासपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरा युवक नेहरू चौक स्थित पेट्रोल पंप में आग लगाने पहुंच गया युवक ने पेट्रोल कर्मचारी से उसका नोजल पाइप लेकर पेट्रोल का छिडकाव कर दिया
उसके बाद युवक ने लाइटर निकालकर पेट्रोल पंप में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन किस्मत अच्छी रही कि लाइटर नहीं जला और तभी आस पास खड़े युवकों ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह उस युवक को अपने कब्जे में लेकर उस लाइटर को उसके हाथ से छुड़वाया।
सिरफिरा युवक अपने मकसद में कामयाब ना हो पाया युवक पेट्रोल पंप से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उसे पकड़ ही लिया और उसकी जमकर खातिरदारी की जिसके चलते नेहरू चौक में लंबा जाम लग गया था।
उसके बाद सिविल लाइन थाना का आरक्षक सौरभ तिवारी को इसकी जानकारी हुई और मौके पर पहुंचकर सिरफिरे युवक को काफी मसक्कत के बाद स्थानीय लोगो की मदद से उसे धर दबोचा और अपने साथ थाने ले आया।वहीं युवक के पास से तीन तीन मोबाइल और कई संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई है युवक की पहचान सुरेश बजाज के रूप में हुई और वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।सही तरीके से कुछ बोल नहीं रहा है और सिविल लाइन पुलिस ने उनसे मेंटल हॉस्पिटल सेंदरी में भेज दिया।
ऐसा बताया जा रहा की सिरफिरा युवक पेट्रोल पंप में आकर सिगरेट पी रहा था।जिसको देख वहां के कर्मचारी उसको मना किए और पंप के बाहर खदेड़ दिए।लेकिन वह सिरफिरा युवक वहां पर फिर पहुंचा और इस घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगा।लेकिन इसके पीछे उसका मकसद क्या था। पता नहीं चल पाया है । लेकिन कहीं ना कहीं नेहरू चौक में एक बड़ा हादसा टल गया।