नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी अपचारी लड़के को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक अपचारी बालक को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी अपचारी बालक के पास से नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पिता ने दिनांक 22/09/2022 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी घर से स्कूल जाने के नाम से निकली थी जो शाम तक घर वापस नही आई है जिसकी आसपास तलाश किये एवं रिश्तेदारी में पता किया कोई पता नही चला है ,कोई मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कोई ले गया है।इस रिपोर्ट पर कोनी थाना ने गुम इंसान क्रमांक 51/2022 कायम कर जांच में लिया गया एवं अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया, की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उ.म.नि. एवं व.पु.अ. पारुल माथुर द्वारा प्रकरण के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित करने पर अ.पु.अ. शहर, राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. सरकण्डा, स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, जो गिरफ्तारी के भय से पुलिस को देखकर लुकछिप रहा था, जिसे मुखबिर सूचना के मदद से विधि से संघर्षरत बालक के घर थाना सरकंडा से बरामद कर अपहृत बालिका के कथन बाद विधि से संघर्षरत बालक से घटना के संबंध में पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है ।
विशेष योगदान:-निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सउनि शत्रुहन प्रसाद लहरे,, म.आर.उत्तरी भारती, म आर 55 शारदा कतलम, आर.समारु लकड़ा, सतीश भोई, रमेश कुमार टण्डन, आर.सचिन नामदेव ।