देर रात तलवार लेकर घूम रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में देर रात सड़को में तलवार लेकर घूम रहे आरोपी युवक को तलवार के साथ गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26/09/2022 के रात्रि करीब 00/15 बजे जरिये मुखबीर मोबाईल फोन से सूचना मिली कि कतियापारा चौक सुलभ काम्पलेक्स के पास गोल्डी सिंह निवासी कतियापारा का एक बडा सा तलवार लेकर कतियापारा चौक मे घुम रहा है दुर्गा स्थापना मुर्ती लेकर आने जाने वाले को तलवार लहराकर डरा धमका रहा है सूचना पर हमराह आर. 1116 गोकुल जांगडे, आर. 54 प्रेम सूर्यवंशी के थाने पर मुखबीर सूचना पर कतियापारा चौक पहूंचकर हमराह स्टाप के घेराबंदी कर रेड किया गया जहां आरोपी अविनाश सिंह ऊर्फ गोल्डी पिता स्व. जोगेन्दर सिह उम्र 23 साल निवासी कतियापारा उदई चौक का एक बड़ी तलवार लेकर कतियापारा चौक मे लोगो को डराते धमकाते दिखा।जिसे हमराह स्टाप के मदद से पकडा गया जिसके कब्जे से एक नग तलवार मिला स्वयं के घर का पूजा का तलवार होना बताया आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एकट का घटित करना पाये जाने पर समक्ष गवाहान उपरोक्त मुताबिक जप्ती पत्रक मौके पर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उक्त आरोपी को दिनांक 26,09,22 को गिरफ्तार कर रिमांड भेजा गया। थाना प्रभारी भारती मरकाम स उ नि विजय राठौर प्रधान आरक्षक 397 फुल सिंह आरक्षक 54 प्रेम सूर्यवंशी आरक्षक 1116 गोकुल जांगड़े का विशेष योगदान रहा।