पत्नी के चरित्र को लेकर बात से नाराज होकर अपने दोस्त की कर दी हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता पा ली।सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा।मृतक के द्वारा अपनी पत्नि से आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने की बात पर हुआ था विवाद मृतक के गले में पहने गमछे से ही गला घोटकर कर आरोपी ने दिया घटना को अंजाम सरकंडा पुलिस ने लगातार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार अशोक यादव उर्फ लालू पिता श्याम सुंदर यादव उम्र 32 साल साकिन शिव नगर लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर थाना उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 05.10.2022 को प्रातः 06:00 बजे करीब के लोगो से उसे जानकारी मिली कि उसका भैया संतोष यादव उर्फ देवारी पिता श्यामसुंदर यादव उम्र 38 साल साकिन लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. गब्बू मटन दुकान लोयोला स्कूल रोड में मृत पड़ा हुआ है जब सूचक वहाँ जाकर देखा तो उसका भाई का शव चित हालत में पड़ा हुआ था।
गले में काला रंग का गमछा पहना था जिसका एक सिरे में गले में गठान एक बार लगा है माथा में गाल में चोट जैसा निशान पड़ा है इसका भैया दिनांक 04.10.2022 को दिन में अपोलो चौक पण्डाल में माता का भोग बाटा था और रात्रि में दुर्गा प्रतिमा देखने के लिये घर से निकला था उसके भैया की मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी से इंकार किया सरकंडा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल एवं मृतक के शव का निरीक्षण करने पर हत्या का अंदेशा होने पर थाना सरकंडा में मर्ग क्रमांक 124 / 2022 धारा 174 जाफौ तथा अपराध क्रमांक 1115 / 2022 धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु. से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपी की धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई जो परिजनो का कथन लेने पर मृतक संतोष यादव का प्रमोद कुमार श्रीवास के साथ जाने की बात बतायी। जिसे पकडकर पूछताछ किया गया।जो पूछताछ करने पर दिनांक घटना को मृतक के साथ बैठकर शराब पीना उसी दौरान मृतक के द्वारा अपनी पत्नि के साथ आरोपी के अवैध संबंध की शंका जाहिर करने पर दोनो के मध्य विवाद हो गया जिस पर से आरोपी ने आवेश में आकर मृतक संतोष यादव के गले में रखा गमछा को एक गठान लगाकर गमछा को खीचा जो मृतक के छटपटाने पर अपने पैर से सीने पर दबाया मृतक की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जिसे छोडकर आरोपी फरार हो गया था।आरोपी प्रमोद कुमार श्रीवास पिता महेश राम उम्र 33 साल साकिन ग्राम डगनिया थाना सीपत बिलासपुर छ.ग. के जुर्म स्वीकार करने आरोपी को गिरफतार किया गया हैं जिसे न्यायालय पेश किया जावेगा । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उनि. राज सिंह, उनि. बी.आर सिन्हा, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक अशफाक अली, तदबीर पोर्ते, अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, सोनू पाल, मनीष वाल्मिकी, भागवत चंद्राकर का विशेष योगदान रहा ।