यह कैसी अमानवीयता.. मानसिक रूप से विक्षिप्त विकलांग को रोड में घसीट घसीट कर पीटा.. वीडियो वायरल..


इस कलयुग के जमाने में किस तरह अमानवियता लोगों के अंदर समा चुकी है,, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है,, कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त विकलांग को चार मजबूत लोग रोड पर घसीट घसीट कर पीट रहे है,,

दरअसल यह पूरा मामला बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड का है जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त विकलांग व्यक्ति को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं,, वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि किस तरह लोग झुंड बनाकर एक अपाहिज को लातों से बेरहम तरीके से पीटते नजर आ रहे हैं,, बिलासपुर जिले में मारपीट की घटना लगातार सामने आ रही है,, लेकिन इस तरह की घटना आदमी को अंदर से झकझोर कर रख देती है,, बताया जा रहा है कि, दिव्यांग खाना खाने के लिए होटल में घुसने की कोशिश कर रहा था,, इस दौरान होटल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया और उसने होटल के बाहर ही गालियां देना शुरू कर दिया,, इस दौरान उसने पत्थर उठाकर होटल के कांच पर दे मारा जिसकी वजह से कांच टूट गया,, फिर क्या था,, सुरुचि होटल के कर्मचारी बाहर निकले और लातों से दिव्यांग को पीटना शुरू कर दिया.. इस दौरान दिव्यांग में जो लाठी पकड़ी थी उससे भी उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.. जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है..

Related Articles

Back to top button