झाड़ फूंक के चक्कर में गई बच्ची की जान.. 7 वर्षीय बच्ची को लगा था सर्पदंश.. एम्बुलेंस भी पहुंची घण्टों बाद..
बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के बेलगहना थाना चौकी क्षेत्र में रविवार की दरमियानी रात 7 वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप के काटने की वजह से उसकी जान चली गई.. गांव का ही परमेश्वर धनुहार अपने पिता कुमार सिंह धनुहार के साथ फर्श पर सोया हुआ था.. रात में अचानक पिता ने अपने ऊपर कुछ चलता हुआ महसूस किया जिसे उन्होंने झटक दिया.. ध्यान से देखने पर पता चला कि वह एक विषैला घोड़ा करैत सर्प था जिसने पहले ही परमेश्वर को डस लिया था.. पिता ने तुरंत उस सांप को पकड़कर सुरक्षित रख लिया.. इसके बाद पिता ने रात में ही अन्य लोगों को जगाकर इसकी सूचना दी.. बच्चे को अस्पताल लेने जाने की बजाय यह सभी बैगा गुनिया बुलाकर उसका झाड़-फूंक करते रहे.. रात करीब 3:00 बजे जब बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी तो इनके द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन किया गया.. लेकिन एंबुलेंस सुबह 6:00 बजे पहुंची.. जिसके बाद बच्चे को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.. जांच के बाद चिकित्सकों ने परमेश्वर धनुहार को मृत घोषित कर दिया वही रतनपुर पुलिस को इसकी सूचना दे दी जिन्होंने परिजनों के साथ पूछताछ के बाद मामले में मर्ग कायम कर लिया है..