सी मार्ट पहुंचे निगम कमिश्नर,पैकेजिंग सही ढंग से करने के निर्देश,स्थानीय समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की खरीददारी
बिलासपुर- नगर पालिक निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने नूतन चौक सरकंडा स्थित सी मार्ट पहुंचकर एनयूएलएम की स्थानीय समूह द्वारा तैयार सामानों की खरीदारी की।
इस दौरान कमिश्नर श्री दुदावत ने सी मार्ट का जायजा लिया और सामानों की जांच की। निगम के एनयूएलएम की महिला समूह द्वारा तैयार उत्पादों की भी कमिश्नर ने जांच की,जिसके बाद एनयूएलएम प्रभारी को उत्पादों की पैकेजिंग और भी बेहतर तथा आकर्षक करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी सी मार्ट के ज़रिए हो इसके लिए समन्वय बनाकर प्रयास करने के निर्देश दिए। एनयूएलएम द्वारा तैयार उत्पाद के बिक्री का लक्ष्य पाने कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए।