साधु संतों का बनेगा आई कार्ड,फर्जी और ठग नहीं कर पाएंगे साधु संतों का नाम बदनाम,अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ का फैसला
बिलासपुर–पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में साधु के भेष में घूम रहे कुछ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इसे लेकर आज अखिल भारतीय संत समिति बिलासपुर में पत्रकार वार्ता आयोजित किया गया और महामंडलेश्वर द्वारा बताया गया कि आगामी कुछ दिनों में साधु संतों का आई कार्ड बनाया जाएगा ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार ना किया जा सके इसके अलावा साधु संत के भेष में घूमने वाले फर्जी लोगों और ठगों की पहचान हो पाएगी।
अखिल भारतीय संत समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।जिसमें अध्यक्ष के रूप में महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास को अध्यक्ष बनाया गया है नई कार्यकारिणी द्वारा आज जानकारी देते हुए बताया गया की समाज में अब धर्म आचरण को लेकर जागरूकता में कमी आई है। लेकिन अब संतो द्वारा इसे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा आश्रमों का अधिक से अधिक उपयोग आमजन के लिए किया जाए इसके लिए भी कार्ययोजना बनाई जाएगी, सनातन धर्म में पुरातन काल से ही गुरुकुल की परंपरा चलती आ रही है जहां शिक्षा और दीक्षा से समाज को नई दिशा देने वाले छात्रों को मार्ग दिखाया जाता है उसकी भी बढ़ोतरी आश्रमों में की जाएगी।