देश में प्रेम,सोहाद्रा,भाईचारा कायम रहे इसलिए कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है–अरविंद शुक्ला
बिलासपुर–कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन पर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 38 तात्या टोपे नगर,दयालबंद,के बूथ क्रमांक 179 में आज भारत जोड़ो पदयात्रा निकली गई जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,निगम पार्षद व एमआईसी सदस्य सुनीता गोयल,पूर्व पार्षद जुगल गोयल,एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने घरों में दस्तक दी।कांग्रेस जनों ने जनता के बीच पहुंचकर महंगाई एवं नोट बंदी को लेकर चर्चा की साथ में जनता को राज्य सरकार की योजनाएं एवं उपलब्धियां भी बताई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवम पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता अरविंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस को “भारत जोड़ो यात्रा” निकालने की जरूरत क्यों पढ़ रही है ?? आज देश के अंदर नफरत की बीज 1925 से बोया गया वह धीरे धीरे एक विष्कत पेड़ का स्वरूप ले रहा है,जिससे देश के अंदर विखंडन कारी तत्व समाज की एकता ,अखंडता को तार तार कर रहे है,लोगो के भाई चारा सौहाद्र की जगह अविश्वास,नफरत का फैलाव हो रहा है,देश के अंदर भाईचारा ,अपनापन कायम रहे,इसलिए राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर स्वयं चल रहे है ।
अरविंद ने कहा की प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी पूरे प्रदेश में सभी जाति,वर्ग, समुदाय को साथ लेकर चल रहे है,भूपेश बघेल जी की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की चर्चा पूरे देश में हो रही है।पदयात्रा के दौरान आमजनो में देश में बढ़ी महंगाई को लेकर जोरदार आक्रोश है।
अरविंद ने बताया कि वार्ड में बूथ क्रमांक 179 के हर गली गली में पहुंचकर घरों में दस्तक देकर राज्य सरकार की कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस पदयात्रा का आभार प्रदर्शन वार्ड के पूर्व पार्षद जुगल गोयल ने किया।
अरविंद शुक्ला की अगुवाई में इस पदयात्रा की शुरुआत पूर्व पार्षद जुगल गोयल के निवास से प्रारंभ हुई, आज इस पद यात्रा में प्रमुख रूप से शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, एमआईसी सदस्य सुनीता गोयल, पूर्व पार्षद जुगल गोयल,गणेश रजक,एल्डरमैन यतीश गोयल,राजू खटीक,शमशेर केटी,आशीष गोयल,सुदेश दुबे साथी,रिंकू छाबड़ा, नवीन गोयल, काजू महराज,शिव शंकर कश्यप,रतन भानु,झाडूराम,किशोर गोरे,राहुल सिंह, अरुण जोशी, आर्यन गोरख,गौरव बोले,बाबुल गोयल,अजय यादव,मोनू बोले,अंकित सोनकर,सत्यम गोले,दीपक मौर्य,कैलाश सोनकर,किशन,शुभम बोले, अस्मित घोरे,प्रवीण गोयल,गोपाल सिंह,प्रियांश गोयल,तिलक बोले, खड़सु बोले, रिशू तिवारी, शिवम बोले,यश गोरख,अश्विन टोप्पो,मयंक बोले, इमरोज़ खान,मजहर खान आदि की उपस्थिति रही।