कबाड़ी और पुलिस की क्या जुगलबन्दी ..! चर्चित आरक्षक फिर चर्चा में ! क्या है सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट का सच.?
बिलासपुर–कल शुक्रवार की देर रात छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक पोस्ट व्हाट्सप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जमकर वायरल हो रही थी।इस पोस्ट के सामने आने के बाद शहर में हलचल शुरू हो गई।वायरल पोस्ट के आने के बाद चर्चा का दौर और चर्चा में उसके सही गलत और अपने अपने हिसाब से आम जन मानस सही गलत जैसे परिणाम को लेकर कयास लगाने लगे।और इस पोस्ट के बाद से कबाड़ के धंधे में लिप्त कबाड़ियों में हड़कंप मचा हुआ। आपको बताते चले की आखिर इस पोस्ट में लिखा क्या है।और उस पोस्ट को समझने का हम भी प्रयास करते है।और आखिर इस वायरल पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन का रुख क्या होता है?और इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है।उसको पुलिस सबके सामने लाकर
वायरल पोस्ट के लिखे हुए शब्द
IG और SP का खास ACCU का विवादित आरक्षक हेमंत सिंह(जो पहले भी विवादों के कारण बर्खास्त हो चुका है) वो एक स्क्रैप कारोबारी “कान्हा बजाज” का लठैत बनकर काम कर रहा है। कान्हा बजाज का गोदाम सिरगिट्टी थाना के पीछे है। पूरे जिले के चोरी के तांबा और पीतल का कारोबार सिरगिट्टी थाने के पीछे संचालित इसी गोदाम से होता है। स्क्रैप कारोबारी कान्हा बजाज सभी छोटे स्क्रैप व्यापारियों को धमकाता है कि मुझे ही माल बेचो नहीं तो काम नहीं करने दूंगा। जो लोग कान्हा बजाज को माल नहीं बेचते उन्हें ACCU के विवादित आरक्षक हेमंत सिंह की जीहुजूरी करने वाले लोग जाकर धमकाते हैं और दबाव देते हैं कि बजाज को ही माल बेचो।
बिलासपुर ACCU पूरी तरह भ्रष्ट लोगों के कब्जे में है। ACCU का विवादित आरक्षक हेमंत सिंह अवैध कारोबारियों को संरक्षण देता है और सब से कहता फिरता है कि IG और SP से तुम्हारी सेटिंग करवा दूंगा। विवादित आरक्षक हेमंत सिंह के कहने पर ही बिलासपुर ACCU अपनी सेटिंग वाले अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। पूरे जिले में जंगलराज चल रहा है। हेमंत सिंह जुआं और सट्टा चलाने वालों को भी संरक्षण दे रहा है। ACCU का विवादित आरक्षक पूरे जिले की कमान संभाल रहा है। पूरा पुलिस विभाग एक विवादित आरक्षक के कहने पर नाच रहा है।
ये पोस्ट कर के मैं भ्रष्टाचार को सामने ला रहा हूं। इस पोस्ट के बाद ये भ्रष्ट लोग मुझे मरवा देंगे और बिलासपुर के IG SP चुपचाप देखते रहेंगे। मैं मरने के लिए तैयार हूं।