
गैंगवार से दहला मंगला,दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,पुलिस ने मौके से जप्त किए कई दर्जन डंडे
बिलासपुर–बिलासपुर जैसा जैसा महानगर का रूप लेता जा रहा है वैसे वैसे यहां गैंगवार की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है बीती रात बिलासपुर के मंगला चौक में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
दरअसल दोनों गुटों में लंबे समय से तनातनी चल रही थी।इसी दौरान मंगला चौक में गाड़ी टकराने को लेकर फिर से एक बार दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई इतने में ही मंगला निवासी सतीश पांडे द्वारा विनोद बंजारा पर हमला किया गया।जिससे विनोद बंजारा बुरी तरह घायल हो गया फिर क्या था। दोनों गुट आपस में भिड़ गए और कुछ समय तक जाम आगामी का माहौल मंगला चौक में बना रहा मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परिवेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया वही लड़ाई के लिए एकत्रित किए गए दर्जन भर से अधिक दलों को भी जब तक कर लाया गया है।मामले में बलवा एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और अब तक एक युवक की गिरफ्तारी की जा चुकी है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।