शिकारियों के द्वारा लगाए तार में फंसे तीन भालू,एक भालू के छुटने से वनकर्मी और ग्रामीण हुए घायल–देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़–सरगुजा वनमण्डल के अंतर्गत खोंधला पहाड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए तार में तीन भालू के फंसाए जाने के बाद इस घटना की जानकारी जब वन अमला को लगी तो मौके पर पहुंच इन भालुओं को छुड़ाने की कवायद में जुट गए।
वही जब वन अमला और क्षेत्र के ग्रामीण वहा पर थे तो अचानक एक भालू शिकारियों के जाल से छूट गया और मौके पर मौजूद वन कर्मी और ग्रामीणों को दौड़ाया दिया जिससे चार वन कर्मी और आठ ग्रामीण घायल हो गए।
इस पूरे घटनाक्रम में परिक्षेत्र सहायक शशिकांत की साहसिक कारनामे से सुरक्षित बचे वनकर्मी और ग्रामीण।
जिसके बाद वन विभाग ने जाल में फंसे दो भालुओं को छुड़ाने से पहले बेहोश करने का फैसला लिया। जिसके लिए वन विभाग ने अपने विभाग के डॉक्टर अजीत पाण्डेय ट्रेंकुलाइज करने के लिए खोंधला पहाड़ में बुलाया गया।इसे वन विभाग के एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल बल सहित मौजूद है।जैसे जैसे इस घटना की जानकारी लोगो को मिलते जा रही थी।पहाड़ पर काफी संख्या में लोगो भीड़ जुटने लगी।