अपराधिक न्यास भंग करने वाले आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरिफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की हिर्री पुलिस ने मध्य प्रदेश से आरोपी ड्राइवर को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आरोपी ड्राइवर से नगद रकम जप्त किया गया है।

हिर्री पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कौशल प्रसाद चन्द्रा साकिन सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारी कंपनी की 16 चक्का ट्रक क्रमांक सी.जी. 04 एम.जेड. 1969 के चालक द्वारा ट्रक को भोजपुरी टोल प्लाजा के पास खड़ी कर दो नग टायर जेक, जेकराड एवं करीबन 100 लीटर डीजल जुमला किमती करीबन 25000/- रुपये का कहीं बिक्री कर भाग गया है। की रिपोर्ट पर मामले के गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयो को गवगत कराते हुये। उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं उप पुलिस एस.जे.पी.यू. के विशेष मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी हिर्री सुनील कुमार कुर्रे के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर आरोपी पतासाजी पर दीगर राज्य मध्यप्रदेश सिंगरौली से आरोपी अजीत कुमार बसोर पिता रामदास बसोर उम्र 24 साल साकिन सहुआर थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.) से पकड़ा गया। जिसे थाना हिर्री जिला बिलासपुर लाकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर बिक्री रकम में से बचे रकम 2000 /- रुपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य सदर धारा अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर बताये अनुसार गिरफ्तारी की सुचना परीजनों को दिया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button