धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली से एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के एक व्यापारी के साथ फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखो रुपया लेकर धोखाधड़ी करने वाले के मामले में तारबहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली से आरोपी को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
थाना तारबहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विवेक बंसल को यूरोफोब्स अप्लायंसेज कंपनी का सुपर स्टॉकिस्ट बनाने के नाम से आरोपियों द्वारा फ्रेंचाइजी फीस के रूप में ₹500000 लेकर फ्रेंचाइजी नहीं देने और ना ही पैसा लौटाने पर प्रार्थी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। अपराध पंजीबद्ध कर बिलासपुर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में विवेचना कार्रवाई करते हुए। तारबहार पुलिस ने आरोपी वाहिद अली पिता आलम हुसैन उम्र 36 वर्ष D110 शंकरपुर गांधीनगर दिल्ली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है।