बस्ती तोड़ने का विरोध बनता जा रहा आंदोलन,मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बंद करे सरकार
बिलासपुर–बिलासपुर शहर के बीचो-बीच स्थित चांदमारी तालाब के आसपास रहने वाले 15 सौ परिवारों को वेदर करने का प्रमाण नगर निगम ने जारी कर दिया है।
जिसके विरोध में अब बस्ती वासी और राजनीतिक दल उतरते नजर आ रहे हैं।पिछले कई दिनों से लगातार बस्ती वासियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। वही अधिकारियों और सरकार के मौखिक आश्वासन से अब बस्ती वासी परेशान नजर आ रहे हैं।
एक तरफ उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया जाता है लेकिन दूसरी और नगर निगम द्वारा नोटिस देकर वहां से निकालने की बात कही जाती है।
पूर्वजों से और जगह पर रह रहे निवासियों का कहना है कि उन्हें पट्टा प्रदान किया गया था लेकिन अब हटाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है जबकि उनकी मांग है कि उन्हें मालिकाना हक दिया जाएं और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका यह आन्दोलन खत्म नहीं होगा।