बिजली विभाग व नगर निगम की भारी चूक.. आने जाने वाले राहगीरों की जान मुश्किल में.. अधर में लटका लाइट का पोल..
शहरों में नगर निगम और बिजली विभाग द्वारा लोगों के सुविधाओं के लिए सड़कों के किनारे लाइट गोल लगाया जाता है लेकिन नियमित रूप से देखभाल ना होने की वजह से कभी कभी यह लाइट को लोगों की जान के दुश्मन भी बन जाते हैं.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कुछ ऐसा ही नजारा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 विद्या नगर मेन रोड में देखने को मिल रहा है.. जहां सड़क के किनारे सुंदरीकरण और रोशनी देने के लिए लगा डिजाइनर लाइट पोल अधर में लटक कर अब लोगों की जान मुश्किल में डाल रहा है.. रहवासियों की मानें तो पिछले कई दिनों से शिकायतों के कई पैगाम नगर निगम व बिजली विभाग तक दी गई है.. लेकिन लापरवाही इतनी कि लोगों की जान चली जाए मगर विभाग के अधिकारियों की कान में जूं तक नहीं रही थी बता दें कि.. विद्यानगर शहर के बीचोबीच स्थित है.. और सघन आबादी होने की वजह से यहां व्यापारी समेत आम नागरिकों का दिन भर आवागमन लगा रहता है.. अधर में लटकने लाइट पोल की कुछ दिनों पहले वार्ड पार्षद ने भी इसकी शिकायत निगम व बिजली विभाग को की थी.. लेकिन अब तक को बिजली विभाग को की थी लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने जिम्मेवारी उठाते हुए काम करना मुनासिब नहीं समझा..