अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में लगी 20 वाहनों को खनिज विभाग ने किया जप्त,खनिज विभाग की कार्रवाई से रेत माफियाओं में मची खलबली
बिलासपुर–बिलासपुर खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन और उसके परिवहन को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है।लंबे समय से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार खनिज विभाग को अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायते मिल रही थी।
इसी कड़ी में खनिज विभाग ने कमर कसते अपनी पूरी टीम के साथ अवैध रेत खनन को रोकने के लिए मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी से आज सोमवार 16 जनवरी इन तीन दिनों में खनिज विभाग ने युद्ध स्तर पर करते हुए।अवैध रेत खनन और उसके परिवहन में लगी गाड़ियों पर नकेल कसते हुए इन्हे जप्त किया गया।
इस कार्रवाई से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले में हड़कंप मच गया है। खनिज अमला बिलासपुर ने अवैध उत्खनन एवम परिवहन पर कार्रवाई करते हुए लगभग 20 वाहनों को जब्त किया गया है इन वाहनों पर खनिज नियमो के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही साथ खनिजअमला बिलासपुर द्वारा जिला बिलासपुर में अवैध रेत उत्तखनन के क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां जाने वाले रास्ते को विभिन्न स्थानों को खोदवा कर बन्द कराया गया है।