
खनिज विभाग ने कोयला,रेत,मुरूम, ईट के अवैध परिवहन पर की कार्रवाई
बिलासपुर–खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रो में अभियान के रूप में कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है।खनिज विभाग के इस एक्शन मोड से अवैध परिवहन करने वाले माफियाओं के होश उड़ गए है।
खनिज विभाग ने विगत तीन दिवस में अवैध परिवहन के कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गये हैं। जिसमे खनिज विभाग ने कोयला के 2 वाहन, 01 ईंट, 03 मिट्टी/मूरूम , 08 रेत के वाहन जप्त किए गये हैं। खनिज विभाग ने उक्त कार्रवाई को अलग अलग स्थानों में की।जिसमे कोयला के दो वाहन ग्राम बेलमुंडी में जाँच के दौरान बिना अभिवहन पास के होना पाया गया जिसे थाना सकरी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया था। थाना परिसर में वाहन चालकों द्वारा रॉयल्टी पर्ची प्रकरण दर्ज करते समय प्रस्तुत किया गया जो दो दिवस पुरानी होने के कारण उसे अमान्य करते हुए अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाकर समझौता राशि ₹ 05 लाख 62 हज़ार जमा करा कर वाहन को दिनांक 23/01/2023 को मुक्त किया गया है। शेष वाहनों पर कार्रवाई खनिज नियमों के तहत की जा रही है।