
मेरठ से चरस लाकर बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर –नशे के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चरस बेचने वाले को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। वही उसके पास से नशे का सामान मादक पदार्थ चरस भी बरामद कर जप्त किया गया है।सिविल लाइन पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक सरफराज खान को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति नशे का सामान को मेरठ से लाकर यहां पर बेचने का काम कर रहा है।
इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने अपनी टीम तैयार कर छापामार कार्रवाई करते हुए उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को गिरिफ्तार कर उसके पास से पंद्रह ग्राम चरस बरामद किया गया।जिसे गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने बताया की आरोपी आकाश छारी पिता मुन्ना लाल छारी उम्र 26 वर्ष सा. मकान न 110 ईश्वरपुरी थाना ब्रम्हपुरी जिला – मेरठ उप्र
हाल मुकाम गंगानगर आदिनाथ परिसर रुम न 304 थाना सिवील बिलासपुर में रह रहा था।और यह बिलासपुर में मेरठ से नशे का सामान लेकर बेचने का काम कर रहा था।वही इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से पंद्रह ग्राम मादक पदार्थ चरस और 1300 रूपए नगद रकम के साथ दो मोबाइल फोन जप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।