
दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर –बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने बलात्कार के मामले में कार्रवाई करते हुए बलात्कारीआरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.02.2023 को पीडिता द्वारा थाना सरकंडा में आरोपी विकास डहरिया के विरूद्ध जान से मारने की धमकी देते पीडिता के साथ दुष्कर्म करने के संबंध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा पूजा कुमार को दी गई।जिस पर तत्काल आरोपी की धरपकड करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये पतासाजी करते हुये आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, उनि. बी. आर. सिन्हा, प्र. आर. विनोद यादव प्रमोद सिंह आरक्षक अशफाक अली, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा।