शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के नेतुत्व में वार्ड नंबर 33 गांधी नगर वार्ड, में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान निरंतर जारी मोदी सरकार के गलत निर्णय से देश के मंहगाई एवम बेरोजगारी बढ़ी – अरविंद शुक्ला
बिलासपुर–प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल के तत्वाधान में आज से बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निरंतर जारी है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतुत्व में निकली गई पदयात्रा में शहर के पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाजपाई, ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे,अरपा विकास प्राधिकरण की सदस्य नरेंद्र बोलर की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 33 गांधी नगर वार्ड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए।पदयात्रा पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई एवम जयसवाल सुपर मार्केट होते हुए,कश्यप गली नंबर 1,2,3 होते हुए प्रियदर्शनी मोहल्ला होते हुए वापस हनुमान मंदिर में राष्ट्रगान के साथ हुआ।
चंद्रप्रकाश बाजपाई एवम राजेश पांडे ने कहा की आज देश के प्रधानमंत्री हम दो हमारे दो की सरकार चला रहे है,मोदी सरकार को गरीबों की तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है,आज मोदी के व्यापारिक मित्र अडानी देश को बेचने निकले है,जिस प्रकार से अंग्रेजो के समय में ईस्ट इंडिया कंपनी देश को लूट कर ले गई उसी प्रकार से अभी अडानी की कंपनिया देश को लूट रही है।
वही पदयात्रा के नेतुत्व कर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमे प्रमुख रूप से बिलासपुर में बन रहे दो बैराज,जिससे जीवनदायनी अरपा में 12 महीने पानी रहेगा,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ योजना,बिजली बिल हाफ तथा इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीति रीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा लिए गलत निर्णय के चलते बढ़ी हुई मंहगाई एवम बेरोजगारी के विषय में आमजनो से चर्चा हुई ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर के पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाचापाई , ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,अरपा विकास प्राधिकरण के सदस्य नरेंद्र बोलर, पूर्व पार्षद चंद्रप्रदिप बाचपाई,अशोक भंडारी, निर्मल बत्रा, अमीन मुगल,महेंद्र बोलर,भाई काजू महाराज, सुनील वर्मा,भाई ओम कश्यप,भाई शिशिर कश्यप,भाई कमल अहिरवार,भाई हसन अली,भाई लक्की कश्यप ,आदि की उपस्थिति रही ।