
निजात अभियान–अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले पति पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग मामले में कार्रवाई की जिसमे अवैध रूप से गांजे बेचने वाले पति पत्नी को पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इनके पास से मादक पदार्थ गांजा भी बड़ी मात्रा में बरामद कर जप्त किया गया।साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 15.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास एक व्यक्ति बुलेट गाड़ी के हैण्डल में लटकाकर मादक पदार्थ गांजा रखकर गाड़ी में बैठे ग्राहक का तलाश कर रहा है।थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह अशोक नगर डीएलएस कालेज चौक के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी संतोष साहू उर्फ डैनी को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 3 किलो 900 ग्राम गांजा किमती करीब 39000/- रू. एवं बुलेट वाहन क्रमांक CG 10 AX 5974 जप्त किया गया। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार
दिनांक 15.02.2023 को ही मुखबीर से सूचना मिला कि ईरानी मोहल्ला चांटीडीह में एक महिला पानी टंकी के पास रोड में बैठी है जो सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है, उक्त सूचना पर तस्दीक करते हुये विधिवत् एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपिया उमा साहू को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 544 ग्राम गांजा किमती करीब 20000/- रू. जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि राकेश टाण्डे, म.प्र. आर. संगीता नेताम, प्र.आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, मनीष वाल्मिक, राहुल सिंह, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, भागवत चंद्राकर, असफाक अली का विशेष योगदान रहा।