वनांचल क्षेत्र चारामा-कांकेर में पहली बार आयोजित ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा
छत्तीसगढ़–फेडरेशन ऑफ़ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) , “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन, क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा 19 फरवरी 2023 को नागराज भवन, चारामा-कांकेर में स्टेट लेवल ” ब्यूटी फ़ैशन रनवे” 2k23- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो” का किया गया सफल आयोजन।
कांकेर-चारामा में ब्यूटी इंडस्ट्रीज तथा फ़ैशन वर्ल्ड को नया आयाम देने तथा मॉडलिंग के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एण्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन , क्षितिज इंडिया म्यूज़िक एंड फिल्मस प्रोडक्शन द्वारा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी” तथा छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के सहयोग से दिनाँक 19 फरवरी 2023 को नागराज भवन, चारामा कांकेर में ” ब्यूटी फ़ैशन रनवे- 2k23″- एक्सक्लुसिव लाइव फ़ैशन शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO) तथा क्षितिज इंडिया एंटरटेनमेंट एंड इवेन्ट मैनेजमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा कांकेर ज़िले के वनांचल क्षेत्र चारामा में पहली बार आयोजित ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आये हुए युवा मेल- फिमेल मॉडल्स ने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में युवा मॉडल्स ने बेहतरीन मॉर्डन तथा कलरफुल यूनिक ड्रेसेस के साथ ही छत्तीसगढ़ी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में रैम्प वॉक करके अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया।ब्यूटी फैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई हुई प्रोफ़ेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट तथा मेकअप आर्टिस्ट महिलाओं ने अपने मॉडल्स को मेकअप करके रैम्प वॉक के लिये तैयार किया।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के समापन पर मुख्य अतिथि नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि- पार्षद रानू कमलेश सेन, सत्यजीत यादव,नारायण दास पंजवानी, महेंद्र नायक, हेमंत सिन्हा, गोपाल दुर्गासी, कोमल सिन्हा तथा अन्य अतिथियों के द्वारा ब्यूटी फ़ैशन रनवे के सभी पार्टीसिपेंट्स मॉडल्स को सर्टिफिकेट, मोमेंटो, शॉल, श्रीफल तथा पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित किया गया।ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आये हुए मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया।
जिनमें प्रमुख रूप से – प्रथम स्थान अनुराग श्रीवास्तव, द्वितीय वैशाली खत्री, तृतीय मैरी अर्चना, लीना सिन्हा, अनुष्का श्रीवास्तव, निर्मला, ओम कुमारी, दीप्ति, बिन्दु ठाकुर, करिश्मा साहू, हिंगलाज साहू, मोनिका, रोशनी सोनकर, गीतांजलि देवांगन तथा मेकअप एवं फैंसी ड्रेस में प्रथम स्थान भानुमति सहित अन्य मॉडल्स ने रैम्प पर अपने टैलेंट को प्रदर्शित किया। ब्यूटी फ़ैशन रनवे में शो स्टॉपर के रूप में एफआईपीबी की मॉडल्स कोआर्डिनेटर प्रियंका बंजारे बिलासपुर तथा एफआईपीबी की सब-कोआर्डिनेटर हीना खान सारंगढ़ ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो को सफल बनाने में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इण्डिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन की कांकेर जिला इकाई की सब-कोआर्डिनेटर चंद्रकांति नागे , तेजस्विनी नारीशक्ति संगठन धमतरी की जिला संयोजिका वीणा राशिद, एफआईपीबी रायपुर डिस्ट्रिक्ट मेंबर्स एवं अभनपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुशीला ठाकुर, अभनपुर ब्लॉक कोआर्डिनेटर अंजनी कोसरे , पूजा साईरानी , सरिता सिंह, पूजा अवधिया, शीतल, लता साहू, गायत्री साहू, प्रमिला साहू, खिलेस्वरी यादव, सोनी देवांगन,साहिल साहू सहित अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया। ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के ऑर्गनाइजिंग टीम में कांकेर जिला सब- कोआर्डिनेटर चंद्रकान्ति नागे, सुशीला ठाकुर, अंजनी कोसरे आदि शामिल थी।
फैशन रनवे शो के मॉडल्स को ग्रूमिंग एफआईपीबी की मॉडल कोआर्डिनेटर प्रियंका बंजारे बिलासपुर एवं मॉडल कोआर्डिनेटर हीना खान सारंगढ़ के द्वारा दिया गया।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो के वेन्यू पार्टनर नागराज भवन चारामा , हिमांशु ब्यूटी पार्लर चारामा थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, प्रेस-मीडिया, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवीगणों का सराहनीय योगदान रहा।
ब्यूटी फ़ैशन रनवे शो में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले और शहरों से आई हुई ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस डिज़ाइनर्स, युवा मॉडल्स तथा बड़ी संख्या में कलाप्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे।