मोर आवास मोर जमीन के तहत भाजपा ने घेरा विधायक कार्यालय, बड़े नेता रहे नदारद
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा आप अपने विपक्ष की भूमिका को निभाती नजर आ रही है।
वही लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति भाजपा ने बनाई है।
इसके तहत मोर आवास मोर जमीन की मांग को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन कर विधायक कार्यालय खेलने का कार्य कर रही है।
बुधवार को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक शैलेश पांडे के नेहरू चौक स्थित कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे लेकिन शहर के 20 साल तक विधायक रहे और मंत्री रहे अमर अग्रवाल प्रदर्शन से नदारद रहे।
प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा के नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा और कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के गरीबों के आवास के सपने पर पानी फेरने का काम किया गया है राज्य नहीं देकर 16 लाख गरीबों के साथ प्रदेश सरकार ने अन्याय किया है और आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता सरकार से इसका बदला लेगी।