निजात अभियान– सरकंडा पुलिस ने दो अलग अलग मामले में कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्कर को किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत् कार्रवाई करते गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर इनके पास से गांजा और मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.02.2023 को मुखबीर से सूचना से मिली की बहतराई स्टेडियम के आगे निखिल अटल आवास नहरपारा तिगड्डा के पास एक व्यक्ति मो.सा. क्र. सीजी 10 एए 7408 में एक सफेद प्लास्टिक थैला में गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना सेअति. अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर निखिल अटल आवास नहर पास तिगड्डा पर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी मन्नू लहरे पिता साहेबलाल लहरे उम्र 32 वर्ष निवासी मल्हार वार्ड क्र. 01 थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 400ग्राम गांजा किमती 24000/- रू. एवं वाहन मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AA 7408 जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई है।इसी प्रकार दिनांक 25.02.2023 को ही मुखबीर से सूचना मिला कि राजकिशोर नगर बजरंग बली मंदिर के सामने तिराहा में एक व्यक्ति सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में अवैध गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, उक्त सूचना पर तस्दीक करते हुये विधिवत् एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी ऋषि कपूर रात्रे पिता हीरादास रात्रे उम्र 26 वर्ष निवासी स्कूलपारा बकरकुदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़कर विधिवत् तलाशी ली गई जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 210 ग्राम गांजा किमती करीब 22000/- रू. जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।सरकंडा पुलिस ने इन दोनो कार्रवाई में चार किलो 610 ग्राम गांजा बरामद किया गया।जिसकी बाजार कीमत 46000 हजार रुपए बताई जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश साहू, सउनि रमेश ध्रुव, म. प्र.आर. संगीता नेताम, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, राहुल सिंह, सोनू पाल, भागवत चंद्राकर, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल, विवेक राय, का विशेष योगदान रहा।