नाला-फूटपाथ निर्माण कार्य में तेजी लाएं,31 मार्च तक पूरा करें कार्य एमडी कुणाल दुदावत ने स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम कार्य का किया निरीक्षण सड़कों से मलबा हटाने और जुर्माने के निर्देश
बिलासपुर- बरसाती पानी के निकासी के लिए शहर में अलग अलग जगह बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम और दिव्यांग फ्रेंडली फूटपाथ पर कार्य किया जा रहा है,जिसके तहत नाला और फूटपाथ बनाया जा रहा है। इन कार्यों का आज एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाते हुए 31 मार्च तक सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान सबसे पहले रविंद्रनाथ टैगोर चौक से गांधी चौक तक चल निर्माण कार्यों का एमडी ने जायजा लिया,इस दौरान कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने और रात में भी काम करने के निर्देश ठेकेदार को दिए। कार्य के दौरान सड़क पर पड़े मलबा को तत्काल हटाने के निर्देश एमडी दुदावत ने देते हुए भविष्य में सड़क पर मलबा मिलने पर जुर्माने की चेतावनी दी। इसके अलावा गांधी चौक के समीप कार्य को तीन दिनों के भीतर पूरा करने को कहा है ताकि यहां ट्रैफिक स्मूथ हो सकें।
पुराना बस स्टैंड से सीएमडी चौक तक के नाला और फूटपाथ निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए एमडी ने यहां भी डबल शिफ्ट में काम करने के निर्देश देते हुए मलबा हटाने को कहा। श्रीकांत वर्मा मार्ग में नाला निर्माण के दौरान मलबा और गंदगी को देखकर एमडी श्री दुदावत ने तत्काल साफ करने और भविष्य में मलबा रखने पर ठेकेदार के खिलाफ ही जुर्माना करने के निर्देश दिए है। इसी तरह राजीव गांधी चौक से इंदु चौक तक चल रहे कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। आज निरीक्षण के दौरान एमडी ने सड़क से मलबा हटाने और मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए है,इसके अलावा विभागीय इंजीनियर को मटेरियल गुणवत्तापूर्ण रहें यें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। धीमी गति पर ठेकेदार को मैन पावर बढ़ाने,चैंबर और फूटपाथ का कार्य साथ साथ करने के निर्देश दिए है।
फूटपाथ से अतिक्रमण और सड़क से मलबा हटाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सड़कों पर मलबा और लोगों द्वारा रखें निर्माण सामग्री को हटाने और जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दिए इसके अलावा शहर के फूटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश निगम कमिश्नर ने दिए है।