
कांग्रेस नेता के पुत्र सहित तीन युवकों के खिलाफ थाना तारबाहर पुलिस ने की चलानी कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर शहर में अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग गस्त करते हुए असमाजिक तत्वों और नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई गुरेज नहीं कर रही है।और अपने थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इस बीच शनिवार को थाना तारबाहर को सूचना मिली की कुछ युवक ग्रुप बनाकर खड़े होकर ग्रुप बाजी कर माहौल को खराब कर रहे है।इस सूचना पर थाना तारबाहर पुलिस साईं मंदिर के सामने क्रांति नगर गार्डन में ग्रुप बनाकर लड़के सिगरेट पीने, हल्ला शोर करने वाले स्थान से तीन लड़कों में शिवम पांडे पिता रामविलास उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुंठपुर कोरिया,अमन शुक्ला पिता हरेंद्र शुक्ला उम्र 22 वर्ष निवासी सरजू बगीचा सिविल लाइन ,सुमित मनहर पिता रामेश्वर मनहर उम्र 23 वर्ष निवासी तालापारा सिविल लाइन,और 5 मोटरसाइकिल को थाना लाया गया तथा उनके परिजनों को थाना बुलाकर समझाइस दी गई और सुपुर्द किया गया।साथ साथ MV एक्ट के अंतर्गत पृथक से चालान किया गया।