एक नाबालिग सहित छै लोगो को हत्या के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–दो माह पूर्व मेला में हुई लड़ाई के बाद घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित छै लोगो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.01.2023 को प्रार्थी देवधर कुमार ध्रुव पिता शंकरलाल ध्रुव उम्र 25 साल निवासी अमलडीहा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.01.2023 के यह अपने गांव के साथियो के साथ माघ पुन्नी का मेला देखने ग्राम रामपुर चौकी करही थाना बलौदा बाजार गया था।

करीब शाम 06.00 बजे मेला में सिगरेट का धुआ उडाने के नाम से मोहतरा के मंगेश क्षत्री, मनहरण यादव, महेश्वर विश्वकर्मा व अन्य लोग गांव अमलडीहा के सोनू शर्मा, नारायण यादव व राकेश ध्रुव के साथ मारपीट किये थे। उसी बात को लेकर मोहतरा के मंगेश क्षत्री , मनहरण यादव, महेश्वर विश्वकर्मा व उसके अन्य साथी उत्तेजित होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देने की धमकी देते हुए फिर से ग्राम अमलडीहा में राकेश ध्रुव के उपर हाथ मुक्का, पत्थर और ईट से ताबडतोड वार कर मारपीट किये। लडाई झगडा को मैं भी छुडाने गया तो मेरे साथ भी मारपीट किये है। मारपीट से राकेश ध्रुव लहू लूहान होकर घटना स्थल पर गिर गया जिसे ईलाज हेतु न्युरो साह अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आहत राकेश ध्रुव पिता स्व ललीत उम्र 25 साल निवासी अमलडीहा का ईलाज दौरान डी.के.एस अस्पताल रायपुर में दिनांक 26.02.23 को मृत्यु हो गया जिस पर प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडा गया मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की गई जो आरोपी 1. मंगेश क्षत्रिय (बरगाह) पिता चंद्रिका प्रसाद उम्र 24 साल 2. मनहरण यादव पिता स्व लच्छीराम यादव उम्र 24 साल 3.रोशन कुमार बरगाह पिता रामअवतार बरगाह उम्र 23 साल 4. राहूल निषाद पिता बीरबल निषाद उम्र 21 साल 5. प्रमोद कुमार ध्रुव पिता ज्ञान सिंह ध्रुव उम्र 21 साल 6. विधि से संघर्षरत बालक उम्र 17 साल सभी साकिनान ग्राम मोहतरा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ0ग0 को अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ किया गया जो सभी उक्त घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार करते हुये हाथ मुक्का, पत्थर, ईंट से मारपीट करना बताये जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे सउनि धर्मेंद्र यादव, प्र आर खेम सिंह
श्याम, आरक्षक – संतोष मरकाम, रंजीत खलखो, मनीष सिंह, सतीश साहू, सचिन नामदेव, दिनेश कुमार पटेल, म.आर. बृंदा अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button