तीन मोटरसाइकिल चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, सीसीटीवी कैमरे से हुई चोरों की पहचान

बिलासपुर–बिलासपुर की कोटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन चोर को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही इन चोरों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया है।इस चोरी को सुलझाने में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही।

चोरी की घटना को अंजाम जहां पर अंजाम दिए वहा पर होटल में सीसीटीवी कैमरा लगा था। उस कैमरे में इनकी करतूत कैद हो गई और पुलिस को इस मामले को सुलझाने में सफलता मिल गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.03.23 को प्रार्थी जब्बार खान साकिन कोटा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.03.2023 के शाम को कोटा में सप्ताहिक बाजार मे साग-सब्जी लेकर नाका चौक परदेसी होटल में मोटरसाइकिल खड़ी कर चाय पीने के लिए चला गया था । इसी दरमियान चाय पी कर होटल से बाहर आने पर देखा मेरा मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 AL 7151 नहीं था वहां पर काफी पता तलाश किया नहीं मिला। दिनांक 21.01.2023 को थाना कोटा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। रिपोर्ट पर कोटा पुलिस द्वारा होटल में एवं नाका चौक में लगे सीसीटीवी के मदद से फुटेज प्राप्त कर गांव-गांव में मुखबीर लगाया गया। मुखबीर की सूचना पर संदेही 1. मंजीत दिवाकर 2. अनीश खांडे 3.सोनदास घृतलहरे से पूछताछ किया गया, चोरी करना स्वीकार करने पर तथा चोरी किए दो मोटरसाइकिल
01.HF Deluxe no. CG 10 AL 7151

02. Yamaha CG 04 DO 9807 पेश करने जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। वही आरोपी मंजीत दिवाकर पिता बलदेव दिवाकर उम्र 28 साल साकिन सोनबंधा थाना तखतपुर,अनीश खांडे पिता राधेश्याम खांडे उम्र 25 साल साकिन सोनबंधा थाना तखतपुर ,सोनदास घृतलहरे पिता राजकुमार घृतलहरें उम्र 30 साल साकिन मौहामडवा थाना कुंडा जिला कबीरधाम (छ.ग.) ये सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से पृथक से इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।
उक्त मामले में थाना प्रभारी कोटा, प्र.आर.रमेश चंद्र आदिले, आर. मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास, आशीष वस्त्रकार का विशेष योगदान है।

Related Articles

Back to top button