अवैध रेत खनन के खिलाफ 22 प्रकरण बनाते हुए खनिज विभाग ने की कार्रवाई
बिलासपुर–बिलासपुर खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन पर रोकथाम पर लगाम कसते हुए ग्राम लेमर एवं गोबंद के लारीपारा में कार्रवाई करते हुए,कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गया।
आज की कार्रवाई के पूर्व भी पिछले दो दिवस में विभाग ने लेमर एवं गड़वत क्षेत्रों से 11 अन्य वाहनों पर भी कार्रवाई की थी।इन दो दो दिनों में विभाग ने अभी तक 22 मामले पर कार्रवाई की इन सभी वाहन मालिकों पर खनिज नियमों के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है।वही खनिज विभाग ने अवैध रेत खदान क्षेत्र जाने के मार्ग को भी नष्ट किया गया है।जिससे रेत के अवैध खनन को रोका जा सके।