
थप्पड़ कांड में नया मोड़, विधायक बृहस्पति सिंह और बैंक कर्मचारियों के बीच हुआ समझौता, मिठाई खिलाकर किया मामला खत्म
छत्तीसगढ़–विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा पिछले दिनों सहकारी बैंक के कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ने के मामले में नया मोड़ सामने आया है।विधायक बृहस्पति सिंह ने सहकारी बैंक कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म करने की बात कही जिसपर बैंक कर्मचारियों ने भी मामले को खत्म करने की बात कही।
दोनों पक्षों के तरफ से आपसी संबंध को अच्छा बनाए रखने पर सहमति बनी।विधायक ने कहा कि उन्होंने आवेश में आकर बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया।
जिसपर उन्होंने खेद प्रकट किया।बैंक कर्मचारियों ने कहा कि विधानयक बृहस्पति सिंह के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं।
आपको बताते चले कि थप्पड़ जड़ने के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से अब कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी आपसी समझौते के जरिए मामले को खत्म करने की बात पर सहमति बनी है।4 अप्रैल को को रामानुजगंज कोऑपरेटिव बैंक में किसानों के बीच सार्वजनिक रूप से विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म हो गई और बृहस्पति सिंह भाजपा के निशाने पर आ गए थे।
सहकारी बैंक कर्मचारियों ने की थी हड़ताल
सहकारी बैंक कर्मचारियों के द्वारा खुलकर विरोध जताया गया विधायक बृहस्पति सिंह पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए दो दिनों तक बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल भी किया. हालांकि अब दोनों पक्षों की तरफ से आपसी सहमति से समझौता कर लिया गया.
मुख्यमंत्री ने कही थी समझौते की बात
इस मामले में मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा था कि यह किसानों के बीच का मामला है और दोनों पक्षों को बातचीत कर आपस में समझौता कर लेना चाहिए जिसके बाद आज विधायक बृहस्पति सिंह के द्वारा बैंक कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर मामले को खत्म किया गया।