भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने पुराना बस स्टैंड चौक में किया प्रदर्शन,कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले राजनीति अपने उफान पर चल रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर खींचतान मची हुई है वही आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा बेमेतरा में हुए सांप्रदायिक विवाद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को रोके जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी देखने को मिली।
पुराना बस स्टैंड चौक पर प्रदर्शन करने पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बेमेतरा जिला के बिरनापुर गांव में वे सांप्रदायिक दंगे के बाद ना तो सरकार के किसी मंत्री और न तो मुख्यमंत्री वहां पर पहुंचे और जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वहां जा रहे थे तो उन्हें रोककर उनकी गिरफ्तारी की गई ऐसे में साफ है कि प्रदेश की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है वही संप्रदायिक हिंसा के बीच जान गवाने वाले युवक को लेकर भी ले सरकार असंवेदनशीलता दिखा रही है।
प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य और पुलिस के बीच पुतला जलाने को लेकर जमकर छीनाझपटी हुई।