कॉलोनाइजर का रसूख इतना कि.. निजी ठेकेदार भी सड़क निर्माण के दौरान सरकार को लगा रहा चुना.. कल मालिक की शिकायत हुई.. आज ठेकेदार ने किया बिजली विभाग के नाक में दम..
शहर में कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर का दबदबा और शहर में उनका रसूख अब चरम पर आ गया है.. कुछ कॉलोनी मालिक तो गुंडागर्दी करने में भी बाज नहीं आ रहे.. कुछ दिनों पहले गीतांजलि सिटी के मालिक एसआर साहू के खिलाफ सुखचैन सिंह द्वारा मारपीट की शिकायत की गई थी.. जिसके बाद अब एसआर साहू के कॉलोनी में रोड निर्माण कर रहे निजी ठेकेदार के खिलाफ बिजली विभाग में शिकायत हो रही है.. गैरकानूनी कामों का नया कारनामा करने वाले एसआर साहू के द्वारा ठेकेदार को शह देकर बिजली विभाग को चूना लगाने का काम किया जा रहा है.. दरअसल गीतांजलि सिटी में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और वहां उपयोग किए जा रहे उपकरणों को संचालित करने के लिए चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है..
सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के द्वारा चोरी की बिजली का उपयोग करने की शिकायत आज शाम अशोक नगर जोन में की गई जिसके बाद बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवाया.. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के हवाले मिली खबर के अनुसार.. बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की वजह से उनके जाते ही चोरी का काम एक बार फिर शुरू हो गया इसकी जानकारी जब देर रात बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई.. तो उन्होंने फिर एक बार टीम भेजने की बात कही इसके अलावा उन्होंने बताया कि कल ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी..