निजात अभियान को लेकर पुलिस कप्तान ने सामाजिक और व्यापारी संगठन से की चर्चा
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों एवं गैर व्यापारिक संगठनों के साथ निजात अभियान को लेकर बिलासगूड़ी मे बैठक ली गई।
बैठक मे पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले मे संचालित निजात अभियान के उद्देश्य से बैठक मे उपस्थित सभी सामाजिक व्यापारिक संगठन के सदस्यों को अवगत कराया।
निजात अभियान के तहत मात्र ढाई महीने मे पुलिस द्वारा किये गए अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई से जिले मे अपराध कि संख्या मे आयी भारी कमी के संबंध मे भी जानकारी साझा की गयी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने निजात अभियान से एवं अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्ग समुदाय के व्यक्तियों को जुड़ने का किया आह्वान।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक मे निजात अभियान को तीन चरणों मे संचालित करने क संबंध मे जानकारी देकर बताया की पहले चरण मे नशे के सौदागरो के एवं नशे मे संलिप्त लोगो क विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही एवं नशे से दूर रहने क संबंध मे प्रचार प्रसार करना शामिल है।
द्वितीय चरण मे नशे क गिरफ्त मे आये सभी युवक की निरंतर कौंसिलिंग कर नशे से मुक्त करना एवं
तृतीय चरण नशे के गिरफ्त मे आये युवक जिन्हे जिन्हे इलाज की आवशकता है उनके इलाज करना शामिल है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी सामाजिक, व्यापारिक, गैर व्यापारिक संघठनों से निजात अभियान के तीनो चरणों के माध्यम से सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के संबंध अभियान से जुड़ने की अपील भी की।
इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की उपस्थिति मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार, प्रभात मिश्रा, अरविन्द दीक्षित ( ब्रम्हाण समाज अध्यक्ष ), संदीप राय (शिकार युवा मंच ), गायत्री कश्यप (अध्यक्ष कश्यप समाज ), सागर बंजारे (अध्यक्ष अनुसूचित समाज ), कृष्णा मोहन पाण्डेय (अध्यक्ष गोले बाजार व्यापारी संघ ), शांतनु शराफ़ (अध्यक्ष बर्तन व्यापारी संघ ), पवन साहू (साहू समाज सिरगिट्टी ), अरविन्द गोयल (जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ ), नानक राम खंदूजा ( मर्चेंट एसोसिएशन ), शंकरलाल परवार (छत्तीसगढ़ पनिका समाज ), स्वप्निल शुक्ला परशु सेना, मोहम्मद इक़बाल हक़, आर. एस परिहार, नैन सिंह परिहार, प्रीतम सिंह सलूजा, सुधीर खंडेलवाल, अजय सराफ,कमल सोनी सदर बाजार सराफा संघ के अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित रहे।