निजात अभियान–पुलिस को देख गांजे से भरी पिकप गाड़ी को छोड़ गांजा तस्कर हुआ फरार
बिलासपुर–निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बेलघगहना पुलिस चौकी को एक सफलता हाथ लगी है।जहा पर जंगल के रास्ते में पुलिस को देखकर गांजा तस्कर अपनी गांजे से भरी गाड़ी को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।पुलिस ने वाहन के अंदर रखी सब्जी के साथ ले जाया जा रहा अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा बड़ी मात्रा में बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अप्रैल 2023 को संध्या पेट्रोलिंग के जरिए मुखबिर से सूचना मिली की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 25 एल 4895 में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सब्जियों के बीच छिपाकर परिवहन किया जा रहा है।इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को अवगत करा कर अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश पर पिकअप के आने वाले संभावित रास्ते में मोबाइल चेकप्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग की भनक पाकर आरोपी अपने वाहन को उक्त रास्ते में न लाकर कुछ दूर पूर्व से ही दूसरे रास्ते ले जाकर ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर भाग गया।जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर हमराह स्टाफ और गवाहों के पहुंचकर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त पिकअप वाहन से 7 बोरियों में एक एक किलो का पैकेट बना प्रत्येक बोरी में 35/35 पैकेट भरा हुआ कुल जुमला वजनी 244 किलो 800 ग्राम एवं पिकअप वाहन को विधिवत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी हेतु वाहन मालिक के पते पर पुलिस पार्टी भेजी गई है इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में प्रधान आरक्षक घनश्याम आदिल आरक्षक सत्येंद्र राजपूत ईश्वर नेताम आरक्षक राकेश पोर्ते का योगदान रहा।