दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, नक्सली हमले में DRG के 11 जवान शहीद, एक चालक समेत 11 जवान हुए शहीद, IED लगाकर नक्सलियों ने किया हमला
छत्तीसगढ़–छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।जहा पर नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जिसमे दस जवान सहित एक वाहन चालक की मौत हो गई है।काफी लंबी खामोशी के बाद नक्सल संगठन ने बस्तर में एक बड़ा नक्सली हमला कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बारिश में फंसे जवानों को लेने गए सुरक्षाबलो पर घात लगाकर ये हमला नक्सलियों ने किया है। बताया जा रहा है साउथ बस्तर के दंतेवाड़ा थाना क्षेत्र के अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों के कैडर की मौजूदगी की जानकारी सुरक्षाबलो को मिली थी। उसी सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना किया गया था।
जब सुरक्षाबल सर्चिंग करके लौट रहे थे उस दौरान माओवादियों के द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया। बताया जा रहा है आईईडी विस्फोट में बख्तरबंद वाहन के चपेट में आने से 10 डीआरजी के जवानों सहित 1 ड्राइवर शहीद हो गए है।जैसे ही इस घटना की सूचना दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मिली।उनके द्वारा अतिरिक्त फोर्स को मौके के लिए रवाना कर दिया है।