फेसिंग तार में करेंट की चपेट में आने से हुई चरवाहे की मौत का पुलिस ने खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार,दूसरी आरोपी महिला फरार
बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चरवाहे की फेसिंग तार में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।इस मामले में तोरवा पुलिस ने खुलासा करते हुए इस घटना को छुपाने का प्रयास करने में एक आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही घटना में प्रयुक्त तार को जप्त कर लिया है।और दूसरी फरार महिला आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
तोरवा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21.03.2023 के सुबह 09:30 बजे मृतक सालिकराम निषाद पिता कुंभकरण निषाद उम्र 64 साल साकिन बुटापारा थाना तोरवा बिलासपुर छ.ग अपने बकरियो को चराने कलाराम धुरी उर्फ कल्लू एवं रामकली धुरी के प्लॉट के पास गया था । उसके बगल के ही खेत प्लॉट जो कि किच्छू उर्फ किशोर राज का है।उसको कलाराम धुरी उर्फ कल्लू गेहू बोने के लिये मांगा था फसल की देखरेख करने के लिये खेत के चारो और फेंसिंग कांटा तार से घेरा था। जिसमें जानवर घुसकर नुकसान न पहुंचाये कहकर झटका मशीन लगाया था। झटका मशीन काम नहीं किया तो फेंसिंग तार में विद्युत करंट प्रवाहित करके रखता था। मृतक घटना दिनांक को किच्छू उर्फ किशोर राज के खेत में फेंसिंग तार कांटा में फंसकर उसमें प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आकर मृत हो गया था जिसे आरोपी कलाराम धुरी व रामकली धुरी दोनो उस स्थान से हटाकार उसी खेत के दूसरे छोर में छिपाकर घटना को छिपाने का प्रयास किये और विद्युत मेन तार से सर्विस तार को अलग कर उसे छिपाकर आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू तखतपुर भाग गया था।एवं रामकली धुरी के द्वारा बकरी को मृतक के घर पहुंचाकर मृतक को ढूंढने हेतु उनके परिजनो को कहा, आरोपी कलाराम धुरी यह जानते हुये कि फेंसिंग तार कांटा में विद्युत करंट लगाने से किसी जीव या मानव की मृत्यु हो सकती है फिर भी विद्युत करेंट लगाया था जिसमें मृतक सालिकराम निषाद का फेंसिंग तार में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने मृत्यु हो गई । मर्ग जांच पर से आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू एवं रामकली धुरी के विरूद्ध धारा 304, 201, 34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) अतिoपुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) पूजा कुमार को दी गई। जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की धरपकड कर गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू एवं रामकली धुरी की पता तलाश की जा रही थी जो बूटापारा में प्लॉट के पास आरोपी कलाराम धुरी उर्फ कल्लू उपस्थित मिला जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त फेंसिंग कांटा तार एवं छिपा कर रखे विद्युत वायर को तोरवा पुलिस के समक्ष पेश किया जिसे तोरवा पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफतार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाता हैं घटना के अन्य आरोपिया रामकली घटना दिनांक से ही फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
अपील–
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने लोगो से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा खेत की रक्षा के लिये अवैध तरीके से फेंसिंग कोटा तार में विद्युत प्रवाहित की जाती है व किसी भी तलाब में मछली आखेट करने के लिये विद्युत प्रवाहित की जाती है इसमें किसी प्रकार की जनहानि होती है तो पुलिस के द्वारा इसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की सउनि विदेशी राम साहू, भारत सिंह मरकाम आरक्षक यशपाल टंडन, अशोक चंद्राकर की अहम भूमिका रही।