हत्या की गुत्थी सुलझी,नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की कोनी पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 12 घण्टे के अंदर खुलासा करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।घटना में प्रयुक्त स्कूटी गाड़ी को जप्त किया गया। कोनी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-02/05/2023 को ग्राम सेन्दरी, कडकनाथ मुर्गा दुकान के सामने, बिजली खम्भा के पास झाड़ी में एक अज्ञात शव संदिग्ध हालत में मिला, जिस पर थाना कोनी द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के परिजनों का पता तलाश किया, जो परिजनों द्वारा मृतक की पहचान अमित कुमार (20) पिता रामदुलारी सूर्यवंशी, निवासी-निपनिया, थाना सीपत के रूप में की गई।शव पंचनामा दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के गले को सफेद रंग के गमछा से घोटने के साक्ष्य मिलने पर थाना कोनी में धारा-302 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।थाना प्रभारी कोनी प्रसाद सिन्हा, ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के कुशल नेतृत्व में मृतक के परिजनों के कथन के आधार पर थाना कोनी स्टाफ एवं ए.सी.सी.यू. टीम स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर संदेही राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिन्टु एवं एक अन्य अपचारी बालक को पकड़कर थाना कोनी लाया गया।
आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी से गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया, जो बताया कि इसके बेटे मानस सूर्यवंशी, उम्र 5 वर्ष की मृत्यु मई 2022 में घर में फांसी लगाने से हुई थी, बेटे की मृत्यु के संबंध में मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी को जानकारी थी, जो उस समय इसे घटना के संबंध में नही बताया था। इसी बात को लेकर राजकुमार के मन में मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के प्रति रंजिश की भावना थी, इसी कारण आरोपी राजकुमार, मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी को जान से मारने के लिये तय कर लिया था। दिनांक-02/05/2023 की रात्रि को मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी गांव के छोटे तालाब के पास अपने मित्र अपचारी बालक के साथ बैठा था, जिसके साथ आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी ग्राम सेमरताल जाकर एक साथ शराब पीये, उसके बाद अपचारी बालक के स्कूटी क्रमांक-CG-10-EM-3702 में बैठकर गतौरी गांव के मरघट के पास गये। वहां पर आरेापी राजकुमार सूर्यवंशी और मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के मध्य आरोपी के बेटे की पूर्व में हुये मृत्यु के संबंध में जानकारी नही दिये जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान राजकुमार सूर्यवंशी, मृतक अमित कुमार सूर्यवंशी के गले में लिपटे उसी के सफेद रंग के गमछा से अमित कुमार सूर्यवंशी के गले को अपने दोनों हाथों से कसकर घोट दिया, जिससे अमित कुमार सूर्यवंशी की मृत्यु मौके पर ही हो गई।जिसके बाद साक्ष्य छिपाने एवं गुमराह करने के उद्देश्य से आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी अपने अन्य साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर स्कूटी क्रमांक-CG-10-EM-3702 में मृतक के शव को लेकर सेन्दरी, कड़कनाथ मुर्गा दुकान के सामने, बिजली खम्भा के पास, झाड़ी में फेंकना बताये, प्रकरण में आरोपी एवं अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन, घटना समय में पहने हुए कपड़े को जप्त किया गया है।आरोपी राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिन्टू एवं अपचारी बालक के विरुद्ध धारा-302, 201, 34 भादवि के तहत विधिवत् कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।