बीच सड़क तलवार रखकर घूमने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–खुलेआम आम रास्ते में आने जाने वाले लोगो को तलवार दिखाकर डरा धमका रहे आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।वही आरोपी के पास से हथियार बरामद कर जप्त कर लिया।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन दहाड़े खुलेआम बीच सड़क में तलवार लेकर आने जाने वाले राहगीरों को परेशान कर रहा है।इस सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 04.05.2023 को आरोपी गोपाल अहिरवार पिता पवन अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी रविदास चौक थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को करबला रोड के पास लोहे का तलवार लेकर लोगो को डराते धमकाते पकडा गया। जिसे धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।