टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस की सक्रियता से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को भागने से पहले ही रिपोर्ट के कुछ ही घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता पाई है।साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगिया को बरामद कर जप्त किया गाया।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जय सारथी पिता धनीराम सारथी उम्र 36 वर्ष निवासी ईमलीभाठा जोगी आवास सरकण्डा का दिनांक 04.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 03.05. 2023 के रात्रि करीब 11.00 बजे मोहल्ले में बन रहे शिव मंदिर के पास अपने साथी दिलीप पाण्डेय, चिंटू विश्वकर्मा के साथ बैठा था इसी दौरान मोहल्ले का करन उर्फ बीरू सारथी अपने हाथ में टंगिया लिये हुये आया और मेरे पिताजी के बारे में उल्टा सीधा बोलता है, कहकर गाली गुप्तार करने लगा जिसे मना करने पर वह अपने पास रखे टंगिया से सिर, गला में हत्या करने के नियत से वार किया जिसे अपने हाथ से बचाव करते हुये रोकने पर दाहिने हाथ की कोहनी पास कट गया है, यदि हाथ से नहीं रोकता तो निश्चित ही सिर एवं गला में गंभीर चोंट लगने से मृत्यु हो सकता था, टांगी से मारपीट करता देख इसके साथी दिलीप पाण्डेय व चिंटू विश्वकर्मा बीच बचाव करने आये तो करन सारथी भाग गया, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह तत्काल टीम तैयार कर आरोपी करन उर्फ बीरू सारथी पिता बजरंग सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी इमलीभाठा बंधवपारा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री फैजुल होदा शाह, उप निरी. एच. आर. यदू, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।