छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपत में की जनता से भेंट मुलाकात,सीपत मस्तूरी को किया नगर पंचायत मनाने का ऐलान
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुवार को बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा पहुंचे जहां वे सीपत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर जनता से रूबरू हुए इस दौरान मुख्यमंत्री ने आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से छत्तीसगढ़ी और इंग्लिश में बात की सीपत की जनता मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए।
मस्तूरी विधानसभा के बेलटुकरी ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठान और रीपा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से बात कर उनकी आर्थिक स्थिति और कार्यों का जायजा भी लिया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीपत और मस्तूरी को नगर पंचायत बनाने का एलान किया।कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मस्तूरी विधानसभा के अन्तर्गत 110 करोड़ की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण और 37 कार्यों का भूमि पूजन किया। वहीं नए कार्यों का ऐलान भी किया।