संभाग स्तरीय सात दिवसीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत बिलासपुर संभाग का आवासीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ योग भवन फुण्डहर में,क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ,योग भवन फुंडहर 6000 वर्गफुट क्षेत्र में शेड निर्माण बनाए जाने हेतु होगा सार्थक पहल
छत्तीसगढ़–गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’* के महाउद्घोष एवं महाअभियान को साकार करने के लिए कृतसंकल्प छत्तीसगढ़ योग आयोग अभिनव प्रयास कर रहा है।
छत्तीसगढ़ योग आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली एवं निरोग जीवन जीने के लिए योग से परिचित कराना तथा प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के ’’बात हे अभिमान की छत्तीसगढ़ स्वभिमान के’’ आव्हान को जनमन से जोड़ते हुए मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग लोगो को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए अपने जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक पहल कर रहा है,यही कारण है।
कि आज रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ में योग का वातावरण दिखाई पढ़ रहा है। आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा सदस्य रविन्द्र सिंह गणेश योगी सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
सात दिवसीय संभाग स्तरीय आवासीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 15 से 21 मई 2023 को स्थान- योग भवन वर्किंग वूमेन हॉस्टल वी.आई.पी. रोड फुण्डहर रायपुर में किया जा रहा है।
आवासीय प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण में बिलासपुर संभाग के 120 से अधिक प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के योग विशेषज्ञों के द्वारा प्रदान किया जायेगा। सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में योग के विभिन्न योग संस्थान के विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जनसामान्य को योग के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर सुयोग्य योग प्रशिक्षक एवं अनुदेशक तैयार करना है। इन प्रशिक्षकों द्वारा भविष्य में ग्राम, नगर, विकासखण्ड तथा जिला स्तरों पर योग शिविरों के माध्यम से योग का प्रशिक्षण प्रदान करके सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में योग का प्रचार-प्रसार करके योगमय बनाना है।
छत्तीगसढ़ योग आयोग के सचिव, एम.एल.पाण्डेय ने इस आयोजन की रूपरेखा बताया कि प्रथम चरण में रायपुर संभाग के सफल आयोजन पश्चात् द्वितीय चरण में बिलासपुर संभाग का दिनांक 15 से 21 मई 2023 तक योग विषय के सैद्धांतिक शिक्षण एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ-साथ योग उपचार के विविध पक्षों पर प्रकाश डालते हुए नाना प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक व्याधियों का निदान करने का उपाय भी किया जायेगा। योग के माध्यम से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य, शांति एवं आनंद प्रदान करने के इस भागीरथ पुरूषार्थ को चरितार्थ करने में छत्तीसगढ़ योग आयोग अर्हनिश क्रियाशील है। उक्त शिविर में प्रशिक्षर्णियों निःशुल्क प्रशिक्षण, भोजन, आवास एवं परिवहन का उत्तम प्रबंध छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्यानारायण शर्मा विधायक, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र तथा ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग,रविन्द्र सिंह ठाकुर,गणेश नाथ योगी सदस्य छ.ग. योग आयोग, एम.एल. पाण्डेय सचिव छ.ग. योग आयोग,श्याम सुन्दर रैदास, अधीक्षक/सहायक संचालक, राज्य संसाधन पुर्नवास केन्द्र माना कैम्प रायपुर, रविकांत कुम्भकार, परीवीक्षा अधिकारी, छ.ग. योग आयोग, आकाश शर्मा, सहायक लेखाधिकारी , ज्योतिष कुमार साहू विकासखण्ड प्रभारी छ.ग. योग आयोग रायपुर एवं समस्त योग विशेषज्ञ, योग साधकगण उपस्थित रहे।