नाला निर्माण में आई छड़ को चोरी करने चोर और चोरी का माल लेने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर–बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया है।वही पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर जप्त किया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24.05.2023 को प्रार्थी विवेक ताम्रकर पिता विजय ताम्रकर उम्र 31 वर्ष निवासी त्रिवेणी नगर जबडापारा थाना सरकण्डा थाना सिटी कोतवाली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत शनिचरी बाजार में नाला निर्माण हेतु रखे 3 क्विंटल लोहे के छड को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 253/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवली निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना पर आरोपी रवि सोनकर पिता श्रवण सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी शनिचरी रपटा के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा 03 क्विंटल छड चोरी करना स्वीकर किया तथा चोरी के छड को मुस्तकिम उर्फ सोहेल निवासी खपरगंज को बेचना बताया गया। चोरी गए 03 क्विंटल छड को मुस्तकिम के कब्जे से बरामद किया गया। प्रकरण में धारा 411,34 भादवि जोडी गयी। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

विशेषयोगदान:- निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, सउनि गजेंद्र शर्मा, आर अजय शर्मा, रंजित खाण्डे, गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, तदबीर सिंह

Related Articles

Back to top button