सोशल प्लेटफार्म में युवती को परेशान करने वाले आरोपी को एमपी से सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने सोशल फ्लेटफार्म फेसबुक से दोस्ती कर पीड़िता को परेशान करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कैंप कर गिरफ्तार करने सफलता पाई है।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल किया गया जप्त।
सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 मार्च 2023 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि फेसबुक के माध्यम से करीब 7 माह पूर्व कृष्ण राम यादव उर्फ सुदामा के साथ जान पहचान हुआ था, जिससे व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत होती थी इसी बीच वह प्रेम का इजहार किया जिसे मना की तब वह व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से गंदी गंदी गाली देते हुए अश्लील टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो को छेड़छाड़ कर अश्लील फोटोग्राफ तैयार कर वायरल किया है, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 702/ 23 धारा 509(ख), 506 भादवि 67(A) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दिया गया।जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किए जिसके परिपालन में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया गया। तकनीकी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में होने की जानकारी मिली जिस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी सरकंडा पूजा कुमार को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कैंप कर आरोपी कृष्ण राम यादव उर्फ सुदामा यादव को ग्राम कुंडा , यादव मोहल्ला थाना शाह नगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश से पकड़ा गया जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह उनि. सत्य नारायण देवांगन, आरक्षक सोनू पाल , विजय पांडे एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।