क्षत्रिय समाज के लोगों ने एसपी आईजी ऑफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन कहा आपसी लड़ाई को सामाजिक रंग देने वालों पर हो कार्रवाई
बिलासपुर–शुक्रवार शाम बिलासपुर शहर में दो गुटों के बीच हुई लड़ाई को सामाजिक रंग देने की कोशिश की जा रही है जिसे लेकर सोमवार को क्षत्रिय समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में आईजी एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा,और आपसी लड़ाई को सामाजिक रंग देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपसी लड़ाई को लगातार कुछ लोगों द्वारा सामाजिक रंग देने का कार्य किया जा रहा है।
जिसकी वजह से शहर के सामाजिक समरसता में कुटाराघात हो रहा है। छोटी-छोटी लड़ाई और सामाजिक रंग देने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जो लोग लड़ाई में दोषी हो जांच कर उन पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
बता दे कि शुक्रवार शाम दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद सिविल लाइन थाने का घेराव वर्ग विशेष द्वारा किया गया था।
इसे लेकर क्षत्रिय समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।